बेगुसराय, जुलाई 22 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मतदाता बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत राजद का बखरी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को रजाकपुर विवाह भवन में हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित यादव ने की। जिला सचिव पशुपति पासवान ने आगत अतिथियों का पार्टी का गमछा और फूल माला देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा-एनडीए के इशारे पर चुनाव आयोग मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के माध्यम से बिहार के गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों और कमजोर वर्ग के लोगो का मतदाता सूची से नाम काटवाना चाहती है। वोट का अधिकार छीनना चाहती है। राजद किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके लिए सड़क से सदन तक और न्यायपालिका में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लड़ाई लड़ने के लिए संकल्पित है। प्रदेश महासचिव फैयाज आलम ने कहा कि बिहार में अपरा...