सहारनपुर, नवम्बर 30 -- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई द्वारा एसआईआर को लेकर बैठक आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने कहा कि एसआईआर के माध्यम से वोट का सत्यापन हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। रविवार को आयोजित बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिहं ने कहा कि सभी लोग गणना प्रपत्र चार दिसम्बर से पहले भरकर अपने-अपने बीएलओ को अनिवार्य रूप से जमा कर दें। ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। फार्म चार दिसंबर से पहले ही जमा करा दें। फार्म न जमा कराने की स्थिति में बाद में फार्म जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा और फार्म न भरने वालों का नाम मतदाता सूची से हट सकता है। यदि किसी मतदाता का गणना प्रपत्र नहीं आया है तो वह फार्म नंबर छह भर कर अपना नाम जुड़वा सकता है। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष ...