चंदौली, दिसम्बर 1 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में सोमवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, नव पंजीकृत मतदाताओं और शिक्षकों को मतदाता सूची अपडेट, नामांकन, संशोधन तथा डिजिटल मतदान व्यवस्था से जुड़ी जानकारी दी गई। आयोजन में युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम सही तरीके से दर्ज कराने और मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया गया। मुख्य वक्ता विधानसभा निर्वाचन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी चकिया विनय कुमार मिश्रा ने कहा कि एसआईआर अभियान केवल प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र की सबसे अहम नींव है। उन्होंने कहा कि सही और वर्तमान मतदाता सूची होने से चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और मजबू...