मेरठ, दिसम्बर 7 -- यूपी में एसआईआर के बीच जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायतों में डुप्लीकेट वोटर की जांच में मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जिलों में ढाई लाख से अधिक फर्जी वोटर मिले हैं। उनका सत्यापन नहीं हो सका। पंचायतों के वोटर लिस्ट से ऐसे लोगों का नाम हटा दिया गया है। मेरठ जिले में 46,780 और सहारनपुर में 45,176 फर्जी वोटर का नाम हटाया गया है। प्रदेश में यह संख्या 35.49 लाख है। राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो करोड़ 27 लाख 33 हजार 769 डुप्लीकेट वोटर की जांच का निर्देश दिया गया था, जिसमें मेरठ जिले में 2.50 लाख, सहारनपुर में 4.45 लाख, बिजनौर में 3.65 लाख, बुलंदशहर में 3.68 लाख, हापुड़ में 1.69 लाख, मुजफ्फरनगर में 3.44, शामली में 1.78 और बागपत जिले में 2.02 लाख डुप्लीकेट वोटर की जा...