बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- बुलंदशहर। एसआईआर को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर विधानसभाओं के प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाए गए कॉर्डिनेटरों की बैठक जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले की सभी विधानसभाओं में दो दिन के भीतर प्रत्येक बूथ पर बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही एसआईआर के मुद्दे पर आमजन को जागरूक करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का सच जनता तक पहुंचाना हर कार्यकर्ता का दायित्व है। उन्होंने बीएलओ द्वारा कई जगह अभी तक प्रोफोर्मा न बांटने पर चिंता व्यक्त की और एडीएम से मिलकर तत्काल एसआईआर में तेजी ल...