कुशीनगर, दिसम्बर 19 -- कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। आयोग के निर्देशानुसार अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को किया जायेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम सर्वेश कुमार ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत गणना (एन्यूमरेशन) कार्य व मतदान केंद्रों के पुनर्व्यवस्थापन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जायेगा। अपडेशन ऑफ कंट्रोल टेबल एंड प्रिपरेशन ऑफ ड्राफ्ट रोल 27 से 30 दिसंबर तक किया जायेगा, जबकि प्रारूप मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को होगा। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रका...