नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- चुनाव आयोग द्वारा बिहार के बाद देश के कई राज्यों में शुरू किए गए मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को सजग रहने को कहा है। पार्टी कार्यकर्ता एसआईआर के बाद जनगणना में भी सक्रिय रहेंगे। एसआईआर में चुनाव आयोग की टीमों की विभिन्न दलों के एजेंट भी मदद कर रहे हैं, ताकि अवैध मतदाताओं ने नाम हटाकर नए वैध मतदाताओं को जोड़ा जा सके। भाजपा ने बिहार के अनुभव को देखते हुए सभी राज्यों में कार्यकर्ताओं से सजग और सक्रिय रहने को कहा है। आयोग आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सभी संभावित राज्यों में एसआईआर का काम कर रहा है। वहीं, लोकसभा चुनावों तक सभी राज्यों में यह काम पूरा हो जाएगा। जिस तरह से बिहार में मतदाता सूची को अपडेट कर लाखों अवैध मतदाताओं ने नाम हटाए गए हैं, उसी तरह से कई राज्य...