बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बरेली में रहेंगे। सर्किट हाउस में दोपहर 3:25 बजे से जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में बरेली मंडल के चारों जिलों में चल रही एसआईआर की समीक्षा की जाएगी। साथ ही विकास कार्यों को लेकर भी जनप्रतिनिधियों से बात होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। इससे पहले सर्किट हाउस में वह बरेली मंडल के चारों जिलों के जनप्रतिनिधयों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ करीब एक घंटे बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक के जरिए वह सभी जिलों में एसआईआर कार्य की प्रगति जानेंगे और कहां पर, किस प्रकार की दिक्कतें आ रही हैं। इस पर भी बात होगी। इस बात की भी समीक्षा होगी कि किस जिले में ...