मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- मिर्जापुर। चुनार विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टेड़ूआ मतदान केंद्र संख्या 398 पर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य लगभग 40 फ़ीसदी पूरा हो गया है। निर्वाचन आयोग से निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्व पूरा करने में बीएलओ की टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। बूथ संख्या 256 में कुल 901 वोटर दर्ज हैं, जिनमें से 480 से अधिक वोटरों का एसआईआर कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा चुका है। इसी प्रकार, बूथ संख्या 257 में कुल वोटरों की संख्या 743 है, और यहाँ भी 250 से अधिक वोटरों के एसआईआर कार्य को पूरा कर लिया गया है। इस गति को देखते हुए शेष कार्य को भी जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जा रहा है। बीएलओ विमला देवी और अनीता देवी के साथ-साथ प्रधान अध्यापक आदेश कुमार पाण्डेय, प्रियंका खन्ना, सीमा सिंह भारती, प्रेमांशु पाल, नेहा सिंह,...