रामपुर, नवम्बर 28 -- भारत निर्वाचन आयोग विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत एस आई आर के फार्म भरकर जमा करने के लिए अंतिम तिथि नजदीक आती देख सभासदों, समाजसेवियों द्वारा कैम्प लगाकर बीएलओ और मतदाताओ को मदद की जा रहीं है। और आह्वान किया जा रहा कि लापरवाही न करे और भरें हुए फार्म मतदाता अपने बीएलओ को तुरंत जमा कर दें। जिससे भरें हुए फार्म ऑनलाइन हो सकें। बीएलओ द्वारा एसआई आर का फार्म तो घर घर मतदाताओं को वितरित कर दिए गए है । फार्मों को भरबाने का कार्य तेजी से चल रहा है। फार्म भर जाने के बाद बीएलओ जमा किये जा रहें है। इस कार्य में बीएलओ की मदद के लिए नगर पालिका क्षेत्र में सभासद, समाजसेवी जगह जगह सहायता कैम्प लगाकर फार्मो को भरने में मतीन, एम सगीर, शफीक अहमद, सहित अन्य सभासद फार्मो को भरबाकर मतदाताओं की मदद करने में जुटे हुए है। सभी से यह अपील...