फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 26 -- फर्रुखाबाद। मो. शकील खान एसआईआर आने के बाद लोग एक बार फिर कागजों के फेर में फंस गए हैं। जो अशिक्षित है और उनके पास किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है अब वह बुजुर्ग जन्म प्रमाण पत्र या मूल निवास बनवाने को आवेदन कर रहे है। इससे नगर पालिका में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को पहुंच रहे हैं। जिले में इस समय एसआईआर फार्म भरे जा रहे हैं। एसआईआर के पहले चरण में मतदाता को फॉर्म दिए गए है जिनको भरकर जमा कराए जा रहे हैं। ऐसे में उन लोगों के आगे बड़ी समस्या खड़ी हो गई है जिनका नाम मतदाता सूची से किसी तरह कट गया है और उनके पास आधार कार्ड के अलावा कोई दूसरे जन्म आदि के दस्तावेज नहीं है। ऐसे लोगों को अब एसआईआर के दूसरे चरण में जन्म आदि का कोई एक प्रमाण पत्र देना होगा। जिले में ऐसे लोग भी है जिनक...