प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची को अपडेट कराने का कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार से जिले में 2626 बीएलओ की मदद से स्पेशल इंसेंटिव रिव्यू की शुरुआत कराई गई। पहले दिन मतदाता सूची को अपडेट करने की व्यवस्था में लोगों को उनके घर पर ही गणना प्रपत्र सौंपा गया। इस प्रपत्र में परिवार के सभी सदस्यों का नाम, आधारकार्ड संख्या, फोटो, ईमेल आईडी, विकल्प के तौर पर अन्य प्रारूप का विवरण अंकित करना होगा। इस प्रक्रिया से प्रमाणित मतदाताओं की पहचान करने में निर्वाचन आयोग को आसानी होगी। चार दिसंबर तक अभियान चलाकर पूरे जिले में लोगों से गणना प्रपत्र पर ब्यौरा लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...