मैनपुरी, जनवरी 25 -- सांसद डिंपल यादव ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि एसआईआर के दूसरे चरण में नोटिस जारी करने एवं उनके निस्तारण में अत्यधिक देरी की जा रही है जिससे मतदाताओं में भ्रम फैला हुआ है और वे बूथों पर जाकर परेशान हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। एसआईआर के दूसरे चरण में नो मैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी करने का काम बेहद धीमी गति से हो रहा है। सांसद ने कहा कि लगभग दस दिन की देरी से मैनपुरी में काम शुरू किया गया। वर्तमान में प्रत्येक एआरओ द्वारा हर दिन लगभग 150 नोटिस ही जारी किए जा रहे हैं, इनके निस्तारण का समय एक सप्ताह का रखा गया है। इस गति से सभी नो मैपिंग मतदाताओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पाएगा। वर्तमान में प्रशासन की कार्रवाई पूरी तरह से असंतोषजनक है इससे एसआईआर का उद्देश्य प्रभावित हो रहा...