मैनपुरी, सितम्बर 10 -- आवास विकास स्थित सपा कार्यालय पर सपा लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक संपन्न हुई। सपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य ने कहा कि भाजपा में जनहितकारी योजनाओं को बंद करके गरीब, किसान, नौजवान, छात्र व महिलाओं के हक पर डाका डाला गया है। 2027 के चुनाव में ऐसी सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी। जिलाध्यक्ष रावल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा का चुनाव आयोग एसआईआर लागू करके आम आदमी का वोट काटकर उसे मताधिकार से वंचित करना चाहता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वह बूथ पर डटकर वोट बनाने के साथ-साथ उसे रखाने का भी काम करेंगे। इस मौके पर महासचिव रामनारायण बाथम, गंगाराम जाटव, प्रवीन कुमार, विमल यादव, लाल ठाकुर, अजय कुमार, गौरव, टीटू, विनय, विनीत, मोहम्मद मुफीद, रमेश यादव, बलवीर सिंह, प्रशांत यादव, रोहन सिंह, अक्षत दीक्षित, प्रबल प्रत...