पटना, अगस्त 13 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि एसआईआर के नाम पर लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश चल रही है। बुधवार को अपने सरकारी आवास एक पोलो रोड में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के बल पर धांधली, हेराफेरी और वोट की चोरी कर भाजपा सरकार बना रही है। वर्ष 2020 में मात्र 12,756 वोट के अंतर से धांधली कर हमें 15 सीटों पर जबरन हराया गया। तेजस्वी ने कहा कि अभी 65 लाख मतदाताओं का नाम काटने की बात सामने आई है, लेकिन दस्तावेज नहीं देने के कारण ऐसी संख्या में और वृद्धि होनी तय है। बिहार में वोट की डकैती हो रही है। पहले ईडी, सीबीआई, आईटी के माध्यम से विपक्षी दलों को साधने का काम किया जाता था। अब चुनाव आयोग का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुजराती मूल के भाजपा नेता भीखु भाई दलसानिया का ...