बरेली, दिसम्बर 11 -- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्षी पार्टियां एसआईआर के नाम पर नकली आंसू बहा रही हैं। एसआईआर में कुछ भी गलत नहीं है और इसके माध्यम से मृत लोगों व दो-दो जगह वोट डालने वालों के नाम हटाए जा रहे हैं। किसी भी सही वोटर का नाम लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा है। सपा, कांग्रेस और टीएमसी एसआईआर के नाम पर बौखलाई हुई हैं। ये तीनों दल घुसपैठियों को संरक्षण देकर अपना सियासी हित साधते रहे हैं। एसआरआई के नाम पर विपक्षी दल जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। मंगलवार को बदायूं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा कार्यालय पर बैठक की। इसके बाद कलक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से सभी सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत अमल में लाने के निर्देश दिए। बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव ने राजकीय ...