बागपत, दिसम्बर 7 -- एसआईआर के विरोध में रविवार को शहर के वात्सायन पैलेस में कांग्रेसियों की बैठक हुई। जिसमें 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक से पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी प्रदीप नरवाल ने प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद के आवास पर प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर एसआईआर के नाम पर वोट काटने का आरोप लगाया। प्रदीप नरवाल ने कहा कि बिहार चुनाव में जनमत की चोरी हुई थी। सरकार ने वहां चुनाव से ठीक पहले एसआईआर के नाम पर लाखों लोगों के वोट काट डाले थे। अब उत्तर प्रदेश में भी यहीं किया जा रहा है। एसआईआर के नाम पर लोगों के वोट काटे जा रहे है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी। महा गठबंधन के सभी दल एसआईआर का विरोध कर रहे है। कहा कि सरकार बीएलओ पर ...