टिहरी, दिसम्बर 14 -- जौनपुर ब्लॉक सभागार में आयोजित भाजपा की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। कहा कि एसआईआर से उद्देश्य मतदाता सूची की खामियों को दूर करना है। कहा बड़ी संख्या में ऐसे भी मतदाता शामिल है,जिनकी मृत्यु हो चुकी है या दूसरे स्थानों पर भी वोटर बने हैं। इसकी पहचान लिए आयोग ने अभियान चलाया हुआ है। रविवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता आम नागरिकों को मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण अभियान के बारे में सरल शब्दों में समझाएं और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने का कार्य करें। कहा कि कांग्रेस एसआईआर के नाम पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि एसआईआर मतदाताओं की सही पहचान कर...