नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 51 करोड़ मतदाताओं में से 50 करोड़ से अधिक वोटरों को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। एसआईआर कवायद का दूसरा चरण चार नवंबर को शुरू हुआ था और यह चार दिसंबर तक जारी रहेगा। चुनाव निकाय के अनुसार, 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 50.11 करोड़ गणना फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा लक्षद्वीप शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...