लखनऊ, जनवरी 12 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि कार्यकर्ता और नेता बूथों पर मजबूती से काम करें। एसआईआर का दूसरा चरण चल रहा है। नए वोट बनाए जा रहे हैं। सभी लोग मिलकर छूटे मतदाताओं का वोट बनवाएं और मतदाता सूची में शामिल कराएं। भाजपा अपनी फितरत से बाज नहीं आ रही है। जनता को गुमराह करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। अखिलेश ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय पर जिलों से आए नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात में कहा कि पार्टी के लोग मतदाता सूची पर पूरी नजर रखें, कोई चूक नहीं होनी चाहिए। हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना है। पार्टी के नेता-कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर नए मतदाताओं के लिए फार्म- 6 भरवा कर उनका नाम जुड़वाए। उन्होंने कहा कि बेईमानी और लूट भाजपा की फितरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर ...