बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- एसआईआर के कार्य में अत्याधिक दबाव एवं उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिक्षिका के आत्महत्या करने का पत्र वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षिका के साथ और शिक्षकों को लगा दिया है, वह शिक्षिका के साथ मिलकर कार्य करेंगे। बीएसए ने शिक्षिका से वार्ता करते हुए उसे सहयोग का भरोसा दिलाया। शिक्षिका द्वारा दूसरे सहयोगियों के साथ एसआईआर का कार्य किया जा रहा है। बीएसए ने अन्य शिक्षकों को भी जल्दबाजी में कार्य न करने के लिए कहा है। यदि किसी के पास काम ज्यादा है तो उसके साथ दूसरे शिक्षक लगाए जाएंगे। प्राथमिक विद्यालय ताजपुर में तैनात शिक्षिका रजनी की डयूटी बीएलओ कार्य में लगी हुई है। फिलहाल जिले में एसआईआर का कार्य चल रहा है। वह घर-घर जाकर मतदाताओं के फार्म भरा रही हैं। नगर की ज्ञानलोक कॉलोनी में वह कार्य कर रही हैं। शिक्षिका का सोशल मीड...