देवरिया, नवम्बर 13 -- देवरिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग के निर्देश पर 4 नवंबर तक गणना अवधि रहेगी। इसके पश्चात विधान सभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का 9 दिसंबर को आलेख प्रकाशन होगा। जबकि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा व आपत्ति प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है। वहीं 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई व सत्यापन), गणना प्रपत्रों का निर्णय व दावे आपत्तियों का निस्तारण होगा। 7 फरवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...