शामली, जनवरी 14 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत आयोग के निर्देश जिन लोगों के वोट कटे है उन्हें नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हुई है उन सभी 55425 मतदाताओं को नोटिस भेजे जायेंगे। इसके साथ ही अन्य मतदाताओं की समस्या समाधान के लिए 18 जनवरी को सभी 1129 बूथों में विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इसमें सभी बीएलओ नए मतदाता पंजीकरण एवं एसआईआर संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराएंगे। जनपद की तीनों विधान सभा में 9,75,697 मतदाताओ को एसआईआर में शामिल किया गया। इनमें से आठ लाख 12 हजार 239 का डिजीटलाइजेशन हुआ। एक लाख 63 हजार 458 मतदाता एसआईआर मतदाता सूची से बाहर हो गए। जबकि अन्य में अनुपस्थित एवं दूसरे स्थानों शिफ्ट हुए मतदाता है। इनमें 27,798 मृतक मतदाता है। इनके नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए है। इनमें जिन वो...