कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कन्नौज। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के एसआईआर के तहत 2025 की मतदाता सूची में चिन्हित मतदाताओं का डाटा अब आयोग द्वारा बीएलओ एप पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के एडिट विकल्प के माध्यम से वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली के अनुसार ऑनलाइन मैपिंग का कार्य कर रहे हैं। ताकि नामों का सटीक सत्यापन एवं सूची को अपडेट करने का काम सुचारु रूप से संपन्न हो सके। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने रविवार को 198-कन्नौज विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूथ संख्या 341 - सुभाष इंटर कॉलेज, नेरा तथा बूथ संख्या 347 - कन्या प्राथमिक विद्यालय उदैतापुर (कक्षा संख्या-1) पहुंचकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे मैपिंग और...