मेरठ, नवम्बर 18 -- हस्तिनापुर। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए चल रहे अभियान के तहत एसडीएम मवाना व नायब तहसीलदार ने बूथों, कालोनी, गांव में पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने सभी सुपरवाइजर व बीएलओ से प्रगति के बारे में जाना तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसडीएम संतोष सिंह व नायब तहसीलदार अंकित कुमार तोमर ने सिविल लाइन, भारत माता पार्क, दुर्गा मंदिर तथा गांव सैफपुर फिरोजपुर समेत कई बूथों व कॉलोनियों में पहु्ंचे। कहा कि फार्मों को शीघ्रतापूर्वक व सही ढंग से वितरित किया जाए तथा लोगों से मौके पर ही फॉर्म भरवाकर सभी पहचान संबंधी दस्तावेज की जांच करे। सभी फार्म दिए गए मोबाइल एप पर डाउनलोड अवश्य करें। इसके लिए विकास खंड कार्यालय पर भी वाईफाई लगवा दिया गया है। उन्होंने सभी सुपरवाइजर व बीएलओ को समयावधि में ही कार्य पूर्ण करने के निर्द...