कन्नौज, दिसम्बर 16 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले में चल रहे एसआईआर के काम को लेकर लगातार कवायद जारी है। इसके तहतह मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की मैपिंग का काम तेज़ी से कराया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कई बीएलओ ने निर्धारित मतदेय स्थलों पर 100 प्रतिशत मैपिंग का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा छिबरामऊ के मतदेय स्थल गीता इंटर कॉलेज, गुरसहायगंज पर तैनात बीएलओ मधुबाला आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कुल 820 मतदाताओं के सापेक्ष 445 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की स्व एवं संतति के रूप में 100 प्रतिशत मैपिंग पूर्ण की गई है। विधानसभा तिर्वा के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में तैनात बीएलओ मोहम्मद तारिक हुसैन ने 1109 मतदाताओं के सापेक्ष 858 ईएफ डिजिटाइज मतदाताओं की शत-प्रतिशत ...