शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मीरानपुर कटरा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत संपादित किए गए कार्यों एवं आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के विषयक चर्चा हेतु कंपोजिट विद्यालय दौलतपुर में बूथ लेवल अधिकारी और बूथ लेवल एजेंट बीच बैठक संपन्न हुई। बैठक में बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेंट को मतदाता सूची से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। इस बैठक में बीएलओ अतुल कुमार शुक्ल, बीएलओ रामनिवास, गजेंद्र सिंह लेखपाल, रामलड़ैते ग्राम प्रधान, दुर्वेश कोटेदार, संतोष कुमार कोटेदार, अजय कुमार बीजेपी एजेंट एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...