किशनगंज, जुलाई 29 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कितनी बड़ी साजिश रची जा रही है। एसआईआर के माध्यम से वोटर को अधिकार से वंचित करने की योजना है। ऐसा वे होने नहीं देंगे। सीमांचल पर कुछ पार्टी के लोगों की बुरी नजर है, ये लोग साजिश कर रहे हैं। हमारी सरकार बनेगी तो वक्फ बोर्ड के कानून को कूड़ेदान में फेंक देंगे। देश में तानाशाही चल रही है। उक्त बाते हैं सोमवार को किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के किसान कॉलेज सुंदरबाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा। सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू के पूर्व विधयाक मुजाहिद आलम को राजद की सदस्यता दिलाई। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से बिहार में एनडीए की हुकूमत है। हमारे चाचा जी (बिना नाम लिये नीतीश कुमार) को भाजपा वा...