कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बसपा ने अपना राज्यव्यापी अभियान और तेज कर दिया है। रविवार को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के राजीव विहार सेक्टर में पहुंचे पार्टी के मुख्य मंडल प्रभारी एवं रिटायर्ड आईएफएस अफसर बीआर अहिरवार ने बूथ पदाधिकारियों संग बैठक की। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि एसआईआर के जरिए अपने वोट बढ़वाने में जुट जाएं। मुख्य मंडल प्रभारी ने कहा एसआईआर के लिए बीएलओ से फॉर्म लें और इस अभियान को तेज करें। बूथ स्तर पर बैठकें करते रहें। हर घर तक कार्यकर्ताओं की पहुंच होनी चाहिए। जनसंपर्क का क्रम लगातार जारी रखें। बैठक में जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी छोड़कर आए संतोष तिवारी, महावीर प्रसाद तिवारी, आनंद अग्निहोत्री, कमलेश मिश्रा, ज्ञानेश मिश्र, सुहेल देव समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष ...