बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। शहर कोतवाली के माली टोला मोहल्ले में एसआईआर फॉर्म भरवाने के चलते बंद घर में पड़ी महिला की लाश की जानकारी लोगों को हो सकी। सूचना पर महिला के रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद घर के अंदर प्रवेश करने पर महिला का शव कमरे में पड़ा मिला। रूपा वर्मा (50) घर में अकेले रहती थीं। उनके पति का निधन हो चुका है और कोई संतान नहीं थी। शव उनके कमरे में करीब चार से पांच दिन तक पड़ा रहा। पड़ोसियों की सूचना और एसआईआर फॉर्म की प्रक्रिया के दौरान मौत की जानकारी सामने आ सकी। रिश्तेदारों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसआईआर फॉर्म भरवाने पहुंचे सभासद दिनेश गुप्ता को सबसे पहले यह शंका हुई। उन्होंने बताया कि गत दो दिसंबर को एसआईआर फॉर्म भरवाने महिला के घर गए थे ताकि नाम कटने से बच सके। जब दरवाजा खटखटाने गए तो अंदर से क...