फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- फर्रुखाबाद। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को प्रवेश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। जिम्मेदारों की मानें तो एसआईआर के चलते प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम शासन स्तर से अभी जारी नहीं किया जा सका है। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के प्रवेश के लिए निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें रिक्त होती हैं। नर्सरी से कक्षा एक तक बच्चों का प्रवेश लिया जाता है। प्रवेश के बाद बच्चों को कक्षा आठ तक मुफ्त शिक्षा दी जाती है। साथ ही पांच हजार रुपये सालाना यूनीफार्म व जूता-मोजा आदि खरीद के लिए दिए जाते हैं। नवंबर के अंतिम या फिर दिसंबर में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार अभी तक प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते अभिभावक प्रवेश का पता करने क...