फतेहपुर, नवम्बर 27 -- फतेहपुर। निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के चलते बेसिक शिक्षा विभाग की अर्द्धवार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है। अब ये परीक्षा 28 नवंबर के स्थान पर 10 दिसंबर से होगी। कारण है कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक एवं शिक्षामित्र बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के रूप में कार्य कर रहे हैं। स्कूल खाली चल रहे हैं। बता दें कि जनपद में 2,123 परिषदीय स्कूलों में 2.58 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। परिषद के करीब 9,500 शिक्षक और 2,700 शिक्षामित्र तैनात हैं। वर्तमान में जनपद के अंदर संवेदनशील और महत्वपूर्ण एसआईआर का कार्य चल रहा है। इसमें बेसिक के शिक्षक से लेकर शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगी है। स्कूलों में शिक्षक बैठ नहीं पा रहे हैं। बच्चों का सिलेबस भी पूरा नहीं हैं। स्थिति ये है कि विभागीय योजनाएं भी पिछड़ रही हैं। ऐसे में शासन...