लखनऊ, नवम्बर 28 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने फतेहपुर में लेखपाल सुधीर कुमार की मौत के विरोध में शुक्रवार को बतौर बीएलओ एसआईआर का बहिष्कार कर सभी तहसीलों में 10 से दो बजे तक धरना दिया। संघ ने पीसीएस अधिकारी व राजस्व निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता देने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि फतेहपुर में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार की 26 नवंबर को शादी थी। वह छुट्टी के लिए अधिकारियों से लगातार निवेदन कर रहे थे, लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई। एसआईआर को लेकर 22 नवंबर को बैठक में न जाने पर एसडीएम आरओ संजय कुमार सक्सेना द्वारा उन्हें निलंबत कर दिया गया था। इसके बाद भी वह 24 नवंबर को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र देकर घर आ गए, तो एसडीएम संजय कुमार सक्सेना और नायब ...