नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एसआईआर के खिलाफ अभियान को फ्लॉप शो बताते हुए कहा है कि उसे खुद उनकी पार्टी और सहयोगी राजद ने ही ध्वस्त कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने दावा किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के खिलाफ बिहार में राजद और कांग्रेस ने एक भी अपील दाखिल नहीं की। इससे साफ है कि राजद और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के अभियान की पोल खोल दी है। उन्होंने झूठा प्रचार किया और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध किया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी यह घोषणा कर चुके हैं कि राज्यभर के जिला प्रशासनों को नई मतदाता सूची से हटाए गए या उसमें जोड़े गए नामों के खिलाफ एक भी अपील प्राप्त नहीं हुई है।...