मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता चुनाव आयोग की ओर से देशभर में कराए जा रहे एसआईआर के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में जिले से बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसको लेकर मंगलवार को तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रजातंत्र की रक्षा के लिए चुनाव आयोग के साथ राहुल गांधी के संघर्ष में शहर के साथ ही विभिन्न प्रखंडों से कार्यकर्ता दिल्ली जाएंगे। मौके पर डॉ. कमलदेव नरायण शुक्ल, विजेंद्र चौधरी, उमेश कुमार राम, मुकेश त्रिपाठी, समीर कुमार, महताब आलम सिद्दीकी, विकास कुमार टुल्लू, केदार पटेल, कृष्ण मुरारी सिंह, मोजक्किर रहमान, मोहन पासवान, लक्ष्मण ठाकुर, अलख निरंजन शर्मा, रामसागर प्रसाद, रामप्रवेश पाल...