प्रयागराज, नवम्बर 29 -- मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के प्रपत्र डाटा फीडिंग केंद्रों पर पहुंचाने में लापरवाही व बूथ या क्षेत्र से गायब रहने वाले बीएलओ, सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक रजि. अधिकारी समेत दस का वेतन-मानदेय रोकने का निर्देश दिया गया है। एसआईआर में लगे कर्मचारियों को होलागढ़, लालगोपालगंज, शृंग्वेरपुर, बीआरसी, नवाबगंज व फाफामऊ स्थित नगर निगम जोन कार्यालय में 29, 30 नवंबर व एक दिसंबर को फॉर्म पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है। सहायक अध्यापक उमरिया बादल के उमेश चंद्र, पंकज कुमार पांडेय ने भ्रामक सूचना दी और बिना सूचना क्षेत्र से गायब पाए गए। लेहरा की बीएलओ पूनम त्रिपाठी बूथ पर अनुपस्थिति मिलीं। बूथ संख्या 92 दहियावां की सुधा गुप्ता, 221 के पवन कुमार मिश्रा, 105 की रुचि पाल, 236 कमला देवी, 232 की सुशीला देवी को कर...