संतकबीरनगर, दिसम्बर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में अधिकारियों के लगातार दौरे से तेजी आ गई है। अब तक सभी मतदाताओं को फार्म वितरित करने का काम लगभग पूरा हो गया है। वहीं 60 प्रतिशत से अधिक फार्म डिजिटाइज्ड हो गया है। वितरित फार्म भराकर कलेक्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों ने शेष फार्मों को डिजिटाइज्ड करने के निर्देश दिए हैं। इस पूरी प्रक्रिया में विभिन्न कारणों से 69 हजार 157 मतदाताओं के नाम कटेंगे। इनमें वे लोग शामिल हैं जिनकी मृत्यु हो गई है या कहीं और शिफ्ट हो गए हैं। आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। जिसमें प्रत्येक मतदाता को अपनी व्यक्तिगत और वोटर आईडी संबंधी जानकारी भरनी होती है। मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतन बनाने के लिए 04...