लखनऊ, दिसम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य में जोर-शोर से जुटने के निर्देश दिए हैं। मतदाता सूची से अपनी समर्थक वोटरों का नाम न कटे इसका पूरा ख्याल रखा जाए। जरूरत पड़े तो पार्टी संगठन से संबंधित कार्यक्रमों को थोड़े दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए। शुक्रवार को मायावती ने पार्टी के ऑल इंडिया पदाधिकारियों की बैठक में पिछली बैठक में दिए गए लक्ष्यों की भी समीक्षा की। रिपोर्ट संतोषजनक न होने पर उन्होंने पदाधिकारियों की क्लास लगाई और कहा कि पार्टी के कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करें। मायावती ने बिहार चुनाव की निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध बनाने के साथ ही चुनाव की व्यवस्था को स्वतंत्र, निष्प...