मेरठ, नवम्बर 23 -- मवाना। सपा के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि ने शनिवार को नगर में चल रहे एसआईआर के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बूथों पर मौजूद बीएलओ से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि ने बीएलओ से बातचीत कर फॉर्म वितरण, नाम जुड़वाने और संशोधन से संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली। नगर के मोहल्ला मुन्नालाल में लोगों ने शिकायत की कि बूथ पर फॉर्म उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, जिसके कारण उन्हें नाम दर्ज कराने में परेशानी हो रही है। इस पर प्रभु दयाल वाल्मीकि ने मौके पर ही एसडीएम संतोष कुमार सिंह से फोन पर वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर फॉर्म उपलब्ध नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। एसडीएम ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...