झांसी, दिसम्बर 2 -- झांसी,संवाददाता एसआईआर अभियान की प्रगति का हाल जानने के लिए औचक जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी पहुंचे। उन्होंने सदर तहसील के अलावा ब्लाकों की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारीने एसआईआर के कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए सबसे पहले तहसील सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने 223-झाँसी नगर विधानसभा क्षेत्र में प्राप्त भरे हुए गणना पत्रों की समीक्षा की, वहां संचालित गणना पत्रों के डिजिटाइजेशन एवं मतदाताओं के मैपिंग कार्य को देखा। उन्होंने विकासखंड चिरगांव व बड़ागांव में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ व स्पोटिंग स्टॉफ का हौसला आफजाई कर उनके कार्यों की सराहना किया। जनपद के सभी नगरीय निकायों एवं विकासखंड कार्यालयों पर विशेष कैंप/ हेल्प डेस्क लगाए गए है, उनकी भी जानकारी ली। एसआईआर के कार्य को गति लाने के लि...