कानपुर, नवम्बर 22 -- सरसौल। नर्वल तहसील अंतर्गत लापरवाही बरतने पर एसडीएम नर्वल ने तीन बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही सभी को एसआईआर का काम पूरा किये जाने का निर्देश भी दिया गया है। शनिवार को एसडीएम नर्वल विवेक कुमार मिश्र ने एसआईआर के कार्य की समीक्षा की। समीक्षा में तीन बीएलओ अंजू साहू, सूचि दुबे और सरोज कुमारी की प्रगति शून्य होने के चलते उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और निर्देश दिए गए है कि लंबित कार्य को पूरा करें। इसी प्रकार बीएलओ सुषमा और सरोज देवी की प्रगति कम होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और एसआईआर के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...