प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 28 -- SIR In Uttar Pradesh: विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतना कानपुर के एक सहायक अध्यापक को महंगा पड़ा। वह बिना बताए जिले की सीमा से बाहर चले गए। तीन दिन तक गायब रहे। सुपरवाइजर से लेकर आला अफसरों को सही से जवाब तक नहीं दिया। ऐसे में एसीएम द्वितीय की संस्तुति पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा पहले चरण की समीक्षा में पांच सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) की प्रगति औसत से कम पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। कानपुर के 216 कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय पातिन निवादा, विकास खंड बिल्हौर में तैनात सहायक अध्यापक कमल सिंह बतौर बीएलओ काम कर रहे थे। वह भाग संख्या 176 में तैनात थे। सहायक अध्यापक ने जिला छोड़ दिया। तीन दिन तक वह बिना बताए औ...