आगरा, नवम्बर 22 -- जनपद में चल रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) के काम को समय से पूर्ण कर अच्छा काम करने वाले अलग-अलग श्रेणी में नौ बीएलओ सम्मानित किए जाएंगे। डीएम के मुताबिक बीएलओ प्रत्येक विधानसभा में अपने गणना प्रपत्रों को बीएलओ ऐप पर डिजिटाईज की कार्रवाई निर्धारित अवधि चार दिसंबर तक से पहले सर्वप्रथम प्रत्येक विधानसभा में कैटेगरी में पूर्ण करेगा, वह सम्मानित होंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर अर्हता तिथि एक जनवरी 2025 आधार पर जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्यक्रम गणना अवधि चार नवंबर से चार दिसंबर तक, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसंबर, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि नौ दिसंबर से आठ ...