फिरोजाबाद, दिसम्बर 2 -- एसआईआर के कार्य में जुटे एक बीएलओ के साथ युवक ने दबंगई करते हुए अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। बीएलओ का कसूर इतना था कि उसने आरोपी के फर्जी वोट के मामले में एसआईआर की लिस्ट में उसको आन लाइन अनुपस्थित दर्शा दिया था। आरोपी चाहता था कि उसका नाम लिस्ट में फर्जी तरीके से जोड़ा जाए। आरोपी ने बीएलओ के हाथ में लगे एसआईआर के फार्मों को भी फाड़कर फेंक दिया। पुलिस ने बीएलओ से हाथापाई और एसआईआर के कागजातों को फाड़कर फेंकने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना खैरगढ़ में हरिवंश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह बीएलओ का काम कर रहा है। इन दिनों एसआईआर का काम तेजी से चल रहा है। वह बूथ संख्या 266 का बीएलओ है। कुबेरपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक गाड़ी से से दो लोग आए। इसमें गोलू चौहान...