बलिया, दिसम्बर 6 -- बेल्थरारोड। तहसील सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में एसआईआर कार्य करने वाले 15 उत्कृष्ट बीएलओ को उनके सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने प्रशस्तिपत्र और साल देकर सम्मानित किया यह बीएलओ अपना काम शतप्रतिशत पूर्ण कर चुके हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ द्वारा किया गया यह कार्य निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और शुद्धता को सुनिश्चित करता है। उन्होंने सभी कर्मियों से इसी प्रकार तत्परता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी बीएलओ के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसडीएम बेल्थरारोड शरद चौधरी, सीएमओ, तहसीलदार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...