शामली, नवम्बर 30 -- जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में अब डाटा फीडिंग ने रफ्तार पकड़ ली है। रविवार तक जिले में कुल 70 फीसदी डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जा चुका है। वहीं, गणना फार्म जमा करने की अंतिम तिथि चार दिसंबर से बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर देने से अधिकारियों एवं गणना फार्म जमा न कर पाने वाले ममतदाताओं को भी राहत मिली है। प्रशासनिक निर्देशों और बीएलओ की कड़ी मेहनत के बावजूद काफी संख्या में मतदाताओं ने अभी तक फार्म जमा नहीं किए हैं, जिसके चलते तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शामली, कैराना और थानाभवन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 971 बीएलओ तैनात हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 9 लाख 75 हजार 697 मतदाताओं को एसआईआर के तहत शामिल किया गया है। पहले पहले निर्वाचन आयोग चार दिसंबर डिजीटलाइजें...