कन्नौज, नवम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख कस्बे में रविवार के दिन प्रत्येक वार्ड में दो सफाई कर्मचारी लगाकर और नगर में एलाउंसमेंट कराकर एसआईआर की गलत आखिरी तारीख 25 नवम्बर घोषित होने पर मतदाता पुनरीक्षण में भ्रम का माहौल फैल गया। लोगों की सूचना पर पहुंचे एसडीएम तिर्वा ने नगर पंचायत सौरिख पहुंचकर मामले की जानकारी ली, जिसमें कर्मचारी द्वारा गलत अनाउंसमेंट को लेकर फटकार लगाई और नगर पंचायत कर्मचारी को सही तारीख मतदाताओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। चुनाव आयोग के निर्देश पर विधानसभा मतदाता सूची का एसआईआर का काम 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक घर घर मतदाता सूची का दुरूस्तीकरण का काम चल रहा है। रविवार को नगर के 11 वार्डों में दो दो सफाईकर्मी भेजकर घर घर एस आईआर की फार्म जमा करने की तारीख 4 दिसम्बर के बजाए 25 नवंबर घोषित कर पूरे नगर में लाउडस्पी...