अयोध्या, जनवरी 15 -- अयोध्या, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के द्वितीय चरण को लेकर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने देवकाली एवं करियप्पा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में बैठक की। बैठक में बूथ स्तर पर अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व सांसद ने अभियान को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए, इसके लिए कार्यकर्ताओं को हर घर संपर्क अभियान को तेज करना होगा। उन्होंने विशेष रूप से नवमतदाताओं को जोड़ने और छूटे हुए पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शाम...