मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मंडलायुक्त सहारनपुर डॉ. रूपेश कुमार ने मंगलवार को एसआईआर अभियान की समीक्षा करने के लिए सीधे मतदेय स्थलों के बूथों पर पहुंचे। सर्वप्रथम बुढ़ाना तहसील के बूथों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और बीएलओ सहित अन्य अधिकारियों को वोटरों को सही जानकारी देने के साथ गणना फार्म वितरित करने के साथ ऑनलाइन फीडिंग का कार्य समय के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर (डीसीसी) का निरीक्षण कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करने की भी बात कही। मंडलायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में हो, तथा किसी भी पात्र मतदाता को अपने अधिकार से वंचित न होना पड़े। मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार , डीएम उमेश मिश्रा , सीडीओ कमल किशोर कंडारकर देशभूषण, एडीएम प...