मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। एसआईआर की तमाम समस्याओं व समय सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को संबोधित पत्रक जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार को सौंपा। कांग्रेसियों ने शत प्रतिशत मतदाताओं का एसआईआर फार्म भरवाने की मांग की। कहाकि जिन युवक और युवतियों की आयु 18 वर्ष हो गई है। उनका भी एसआईआर फार्म भरवाया जाए। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. शिव कुमार पटेल कहाकि एसआईआर फार्म भरने में मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है। बीएलओ को जो वोटर लिस्ट दिया गया है। वह त्रुटिपूर्ण है। एसआईआर की समय सीमा 11 दिसंबर से तीन माह और बढ़ाया जाए। साथ ही बीएलओ मतदाताओं को एसआईआर फार्म की पावती दें। वहीं वर्ष-2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम गलत हो गया है उसे सुधारने के लिए फॉर्म आठ भरवाया जाय। ...